खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा में जा रहे कांग्रेस विधायक ने खेला फुटबॉल, भाजपा पर साधा निशाना, इधर यात्रा के पोस्टर फाड़े 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा में जा रहे कांग्रेस विधायक ने खेला फुटबॉल, भाजपा पर साधा निशाना, इधर यात्रा के पोस्टर फाड़े 

शेख रेहान, KHANDWA. राहुल गांधी की भारत जोड़ो पद यात्रा में शामिल होने भोपाल से यात्रा के लेकर आज कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद खंडवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आरिफ मसूद ने कहा जब कोरोना का समय था उस दौर में सभी ने मिलकर देश में सेवा की कोई जाति मजहब का बंधन नहीं था क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोग उस समय सड़क पर नहीं थे, कोई आपस में लड़ाने वाला नहीं था। आज देश में जो नफरत का माहौल है उसे खत्म करने राहुल गांधी निकले हैं। हमे भी कदम से कदम मिलाकर उनके साथ चलना है। इधर खंडवा में ही आरिफ मसूद के स्वागत में शहर में लगाए गए पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है।



भारत जोड़ो यात्रा बताएगी कि यह फुटबाॅल की नहीं 2023 की किक है



कांग्रेस नेता और भोपाल के विधायक आरिफ मसूद भारत जोड़ो यात्रा के तहत अपनी उप यात्रा लेकर खंडवा पहुंचे। इस दौरान यात्रा के बीच एक स्टेडियम में फुटबॉल खेल रहे युवाओं को देखकर वह भी उनके बीच फुटबॉल खेलने पहुंच गए। उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय किया और उनके साथ फुटबॉल खेला। आरिफ मसूद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह फुटबॉल की किक नहीं बल्कि 2023 की किक है यह भारत जोड़ो यात्रा बता देगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 तारीख को खंडवा जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाली उप यात्राएं खंडवा से होकर बुरहानपुर की ओर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जाएगी।



यह खबर भी पढ़ें






इधर... भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर फाड़े



भारत जोड़ो यात्रा की उपयात्रा लेकर खंडवा पहुंचे भोपाल के विधायक आरिफ मसूद के स्वागत में शहर में लगाए गए पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है। खंडवा के भगतसिंह चौक क्षेत्र में पोस्टर और फ्लैक्स को नुकसान पहुंचाने की सूचना पर मसूद समर्थक पहुंचे तो वहीं पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस तरह की हरकतों से भारत जोड़ो यात्रा पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन स्थानीय स्तर पर असामाजिक तत्व माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी हैं। बता दें शनिवार देर शाम आरिफ मसूद उपयात्रा लेकर खंडवा पहुंचे थे। कहारवाड़ी क्षेत्र में उनकी सभा भी हुई। इसके बाद देर रात पोस्टर फाड़ने और फ्लैक्स को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया।



ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए



इस संबंध में कांग्रेस नेता इकबाल कुरैशी ने बताया कि भगत सिंह घोड़े के सामने कुछ लोग भीड़ लगाकर नारेबाजी कर रहे थे। हम भारत जोड़ो यात्रा के लोगों को खाना खिलवा रहे थे तभी हमारे पास खबर आई तो हमने वहां जाकर देखा तो कुछ लोगों ने यात्रा के पोस्टर फाड़ दिए थे। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 


एमपी न्यूज Khandwa Connect India Yatra Khandwa Arif Masood arrived from Bhopal Rahul Gandhi set out to end hatred खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा खंडवा में भोपाल से पहुंचे आरिफ मसूद राहुल गांधी नफरत खत्म करने निकले आरिफ मसूद ने खेली फुटबाॅल